सीएम योगी ने कैंसर अस्पताल में अत्याधुनिक मशीन का किया लोकार्पण, बोले- नए युग की हुई शुरुआत
ABP News
UP Cancer Hospital: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वी यूपी को कैंसर जैसी बीमारी से मुक्ति देने के लिए एक नए युग की शुरुआत हुई है. अत्याधुनिक मशीन का लोकार्पण संपन्न हुआ है.
Gorakhpur Cancer Hospital: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर के हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल पहुंचे. यहां पर उन्होंने अत्याधुनिक मशीन का लोकार्पण किया. 17 करोड़ की इस अत्याधुनिक रेडिएशन मशीन पर यूपी सरकार ने 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी है. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए ये मशीन काफी उपयोगी साबित होगी. सीएम ने कहा कि पूर्वी यूपी का ये क्षेत्र काफी समय से स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रहा है. जिस वजह से लोगों को बेहतर इलाज के लिए बाहर महानगरों का रुख करना पड़ता रहा है, लेकिन केन्द्र और प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं की वजह से यहां की तस्वीर बदल गई है. नए युग की हुई शुरुआतसीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वी यूपी को कैंसर जैसी बीमारी से मुक्ति देने के लिए एक नए युग की शुरुआत श्रद्धेय भाई जी हुनमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल दे रहा है. यहां पर अत्याधुनिक मशीन (हाई मल्टीपल लीनियर एक्सलेटर) का लोकार्पण संपन्न हुआ है. हम सब जानते हैं कि भाई जी के नाम पर अस्पताल का निर्माण आज से लगभग 45-46 वर्ष पहले हुआ था. उस समय पूर्वी यूपी का ये क्षेत्र सामान्य स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तरसता था.More Related News