
सिवान: अवैध वसूली के आरोप में SP ने की कार्रवाई, दो ASI सहित नौ पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
ABP News
कार्रवाई के संबंध में सिवान एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि अवैध वसूली का एक वीडियो वायरल हो रहा था. वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी ट्रक चालकों से कुछ लेन-देन करते दिख रहे थे. उसी आधार पर कार्रवाई की गई है.
सिवान: बिहार के सिवान जिला के एसपी अभिनव कुमार ने शनिवार की देर शाम बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने के आरोप में गुठनी के एएसआई विनोद कुमार, जीरादेई के एएसआई प्रदीप सिंह और जीरादेई थाने के ही 4 होमगार्ड जवान सहित गुठनी थाना के तीन सैप के जवान को निलंबित कर दिया है. कुछ पुलिसकर्मियों पर वसूली का है आरोपMore Related News
