
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में चर्चित लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार कौन हैं?
BBC
पंजाब के मानसा में रविवार की शाम को कुछ अज्ञात लोगों ने पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
पंजाब के मानसा में रविवार की शाम को कुछ अज्ञात लोगों ने पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
पुलिस का कहना है कि सिद्धू अपनी बुलेटप्रूफ़ गाड़ी में नहीं गए थे और न ही उनके साथ उनके सुरक्षाकर्मी थे.
सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल पर हमले के बाद तक़रीबन 30 खाली खोखे बरामद हुए थे. इनमें 9 एमएम, 7.62 एमएम और 0.30 एमएम के खोखे शामिल हैं.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का नाम भी सामने आ रहा है.
पंजाब के डीजीपी वीके भांवरा का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि यह लॉरेंस बिश्नोई और लक्की पटियाल गिरोह के बीच की लड़ाई है. उन्होंने कहा, "बिश्नोई समूह ने हत्या की ज़िम्मेदारी ली है और इसे विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला बताया है."
