)
सिंधु घाटी से पहले दुनिया में कौन सी सभ्यता थी? जहां इंसानों ने पहली बार लिखना सीखा, बनाया कानून; पढ़ें पूरी कहानी
Zee News
आज से हजारों साल पहले, जब हमारे पूर्वज गुफाओं से निकलकर पहली बार स्थायी बस्तियों में बसने लगे थे, तब दजला और फरात नदियों के बीच की जमीन पर विकसित सभ्यता पनप चुकी थी. यह सभ्यता सिंधु घाटी सभ्यता से भी पुरानी थी, जिसने आधुनिक मानव सभ्यताओं की नींव रखी. आइए इस सभ्यता के बारे में विस्तार से जानते हैं.
World's first human civilization: क्या आपने कभी सोचा है कि जब दुनिया में कुछ भी नहीं था, न शहर, न सड़कें, न लिखने का तरीका, तब इंसान कैसे रहता होगा? कैसे शुरू हुई होगी वो यात्रा जिसने हमें आज यहां तक पहुंचाया है? अगर आप सिंधु घाटी सभ्यता की भव्यता से भी पहले के दौर में झांकना चाहते हैं, तो ठहर जाइए. आज हम आपको एक ऐसी जमीन पर ले जाने वाले हैं जहां इंसान ने पहली बार सभ्य होने का पाठ पढ़ा. ये वो जगह है जहां नदियों ने जीवन को सींचा, जहां मिट्टी की पट्टियों पर पहली बार कहानियां लिखी गईं, और जहां शहरों ने जन्म लिया. यह कहानी है मेसोपोटामिया की, सभ्यता की वो पालना जहां आधुनिक मानव इतिहास की नींव रखी गई.
