
सावधान! Plastic Bottles से न पीएं पानी, वरना जा सकती है जान
Zee News
Side Effects of Plastic Bottle: हम में से ज्यादातर लोग पानी या जूस पीने के लिए प्लास्टिक की बोतल का ही इस्तेमाल करते हैं. भले ही ये बोतल मार्केट में आपको सस्ती मिलती हों, लेकिन इनके साथ बीमारियां एकदम फ्री में आती है.
नई दिल्ली: Side Effects of Plastic Bottle: इस आधुनिक दौर में प्लास्टिक की बोतल हर जगह बिकती हैं. पानी से लेकर जूस तक इन बोतलों में बिकता है. दरअसल, प्लास्टिक अन्य धातुओं के मुकाबले सस्ता होता है. यही कारण है कि प्लास्टिक बोतलें मार्केट में खुलेआम बिकती हैं. सरकार ने पॉलिथीन बैग तो बैन कर दिए हैं, लेकिन प्लास्टिक बोतल अब भी चलन में हैं.
More Related News
