
सावधान! कहीं कोई आपके नाम से तो नहीं कर रहा SIM यूज, इस तरह से करें पता
Zee News
फेक कॉल या फिर फ्रॉड होने की स्थिति में आपको यह नहीं पता चलता कि यह कॉल कहां से किया गया है और किसने किया है. ऐसे लोग अकसर किसी दूसरे के सिम (SIM) का प्रयोग करते हैं. कभी-कभार ऐसा भी हो सकता है कि कोई आपका सिम इस्तेमाल कर रहा हो और आपको पता भी न हो.
नई दिल्ली: फेक कॉल या फिर फ्रॉड होने की स्थिति में आपको यह नहीं पता चलता कि यह कॉल कहां से किया गया है और किसने किया है. ऐसे लोग अकसर किसी दूसरे के सिम (SIM) का प्रयोग करते हैं. कभी-कभार ऐसा भी हो सकता है कि कोई आपका सिम इस्तेमाल कर रहा हो और आपको पता भी न हो. इसी को ध्यान में रखते हुए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (Department of Telecommunications) सक्रिय हो गया है. टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के पोर्टल से आप यह जान सकते हैं कि आपके नाम से किसी ने सिम तो जारी नहीं करा रखा. आपको जानकारी का पता करने के लिए tafcop.dgtelecom.gov.in साइट पर जाना होगा. बता दें कि एक आईडी पर ज्यादा से ज्यादा 9 सिम कार्ड जारी होते हैं. अगर आपको लगता है कि आपकी आईडी पर फर्जी नंबर चल रहा हैं, तो उस नंबर को सरकार पोर्टल की मदद से ब्लॉक किया जा सकता है.More Related News
