
सावधान! इन Website से लिंक हो सकता है Gmail, ऐसे करें Delink
Zee News
कई बार किसी नई Website पर रजिस्टर करने के दौरान वह हमारे सामने दो विकल्प देता है, पहला उस Website पर जानकारी दे या gmail के माध्यम से उस Website पर log In कर लें. ऐसी स्थिति में कई बार होता है कि उस Website का हम इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं पर हमारा gmail उससे लिंक रहता है.
नई दिल्ली: कई बार किसी नई Website पर रजिस्टर करने के दौरान वह हमारे सामने दो विकल्प देता है. पहला उस Website पर जानकारी दे या gmail के माध्यम से उस Website पर log In कर लें. ऐसी स्थिति में कई बार होता है कि उस Website का हम इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं पर हमारा gmail उससे लिंक रहता है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही जानकारी देंगे जिसके माध्यम से आप लिंक Website को डिलिंक (Delink) कर पाएंगे. ऐसे करें Mobile से पता अपका Gmail अकाउंट कितनी वेबसाइट से आपका Gmail अकाउंट लिंक है ये जानने के लिए आपको मोबाइल के Gmail App पर नहीं Google Crome पर Gmail खोलना होगा. अपना Gmail ID और पासवर्ड वहां डालना होगा जिस अकाउंट के बारे में आप पता करना चाहते हैं. Google Crome पर Log In करने के बाद आपको नॉर्मल पेज नजर आएगा. जहां आपको Scroll करते हुए सबसे नीचे जाना होगा. जहां आपको View Gmail in (Mobile/ Older Version/ Dekstop) नजर आएगा. अब आपको Dekstop पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको जिस तरह डेस्कटॉप पर Gmail नजर आता है उसी तरह सारे Mails नजर आएंगे. इस पेज में भी आपको Scroll करके सबसे नीचे की तरफ आना होगा.More Related News
