
सामने आई EPFO, ESIC, NPS से जुड़ी ये जानकारी, नए ग्राहकों में गिरावट
Zee News
अगस्त में ईपीएफओ, ईएसआईसी, एनपीएस के तहत नए ग्राहकों में गिरावट दर्ज की गई है. आपको इससे जुड़ आंकड़े समझाते हैं.
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) और राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के नए ग्राहकों में जुलाई की तुलना में अगस्त में गिरावट देखी गई.
ईपीएफओ से जुड़े आधिकारिक आंकड़ों में गिरावट आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2022 में कुल 9,86,850 नए ग्राहक ईपीएफओ के तहत नामांकित हुए, जो 11,19,698 ग्राहकों से 11.86 प्रतिशत कम थे, जिन्होंने जुलाई 2022 में योजना के तहत नामांकन किया था. जैसा कि आंकड़ों से पता चलता है, सितंबर 2017 से अगस्त 2022 तक, कुल 5,81,56,630 नए ग्राहक ईपीएफ योजना में शामिल हुए.
More Related News
