
सामंथा अक्किनेनी ने खुद को तीन दिन तक रखा था कमरे में बंद, वजह जानकर कहेंगे OMG!
NDTV India
सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) द फैमिली मैन (The Family Man 2) के नए सीज़न के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं. सामंथा अक्किनेनी को उनकी शानदार एक्टिंग की वजह से साउथ इंडस्ट्री में खौस तौर पर पहचाना जाता है. इसी वजह से उन्होंने साउथ में सभी का दिल जीत लिया है, और अब, मेनस्ट्रीम हिंदी की दुनिया दस्तक देने जा रही हैं. सामंथा अक्किनेनी 'द फैमिली मैन (The Family Man 2)' के नए सीजन के साथ अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं. आइए सामंंथा अक्किनेनी सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं...More Related News
