
'साथ निभाना साथिया 2' के 200 एपिसोड पूरे, टीम ने मनाया जश्न
ABP News
स्टार प्लस का प्राइम टाइम शो 'साथ निभाना साथिया 2' अपने 200 एपिसोड्स सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं. इस टीम ने 200 एपिसेड पूरे होने का जमकर जश्न मनाया.
स्टार प्लस का प्राइम टाइम शो 'साथ निभाना साथिया 2' अपने 200 एपिसोड्स सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं. युवा गहना (स्नेहा जैन द्वारा अभिनीत किरदार) की इस सम्मोहक कहानी में उसने अपने सपनों को पूरा करने की अपनी यात्रा में दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस टीम ने 200 एपिसेड पूरे होने का जमकर जश्न मनाया. साथ निभाना साथिया 2 टेलीविजन पर सबसे सफल शो में से एक है और जब से इसने छोटे पर्दे पर धूम मचाई है तब से यह टीआरपी चार्ट में हमेशा शीर्ष पर रहा है. शो के मुख्य किरदार अनंत और गहना, एक ऑन-स्क्रीन जोड़ी के रूप में पसंद किए जाते हैं और उनके बड़े पैमाने पर प्रशंसक हैं और उनके किरदार लोगों (दर्शकों) के घरों में एक घरेलू नाम बन गए हैं. इस मौके पर अनंत की भूमिका निभाने वाले प्रतिभाशाली अभिनेता हर्ष नागर कहते हैं, ''मुझे खुशी है कि हम ऐसे कठिन समय में दर्शकों के चेहरे पर हंसी ला पाने में सक्षम हो रहे हैं. हमारी मेहनत का अच्छा परिणाम आया है. मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है. हमारे द्वारा शूट किए गए 200 एपिसोड्स का हर पल मैंने बहुत आनंद लिया. एक अभिनेता के रूप में, जब आपका शो 200 एपिसोड पूरे करता है तो बहुत अच्छा लगता है. यह तो सिर्फ शुरूआत है आने वाले दिनों में हम ऐसी कई उपलब्धि हासिल करेंगे. मेरे सभी सह-कलाकार और निमार्ता मेरे लिए अब एक स्तारित परिवार बन गए हैं और मेरे लिए ताकत का स्तंभ भी हैं. दर्शक हमेशा हमारे प्रयासों की सराहना करते रहें हैं, इसके लिए हम हमेशा उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देने और उनका मनोरंजन करते रहने के लिए तत्पर होंगे."More Related News
