
सागर धनखड़ हत्याकांड: पीड़ित सोनू मलिक ने खोले सुशील कुमार के कई राज, बताया क्या हुआ था उस रात ?
ABP News
पहलवान सागर धनखड़ हत्या मामले के आरोपी ओलिम्पिक पदक विजेता सुशील पहलवान ने 4/5 मई की रात छत्रसाल स्टेडियम में सागर के साथी सोनू मलिक उर्फ सोनी माहल पर भी हमला किया था. पहली बार खुद इस मामले के पीड़ित सोनू माहल ने एबीपी न्यूज़ पर खुलासा किया कि आखिर किस तरह से उस रात को उनके और सागर के साथ मारपीट की गई थी.
पहलवान सागर धनखड़ हत्या मामले के आरोपी ओलिम्पिक पदक विजेता सुशील पहलवान ने 4/5 मई की रात छत्रसाल स्टेडियम में सागर के साथी सोनू मलिक उर्फ सोनी माहल पर भी हमला किया था. सोनू भी गंभीर रूप से घायल हुआ था. 4/5 मई की रात को छत्रसाल स्टेडियम में किस तरह खूनी खेल खेला गया. किस तरह से पहलवान सुशील कुमार ने आपराधिक प्रवृत्ति दिखाते हुए इस पूरे मामले को अंजाम दिया. पहली बार खुद इस मामले के पीड़ित सोनू माहल ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि आखिर किस तरह से उस रात को उनके और सागर के साथ मारपीट की गई थी. सोनू माहल ने बताया उस रात क्या हुआ थाMore Related News
