
साइरस मिस्त्री की कार दुर्घटना में हुई मृत्यु के बाद बोले आनंद महिंद्रा, "हम सबको लगानी चाहिये सीट बेल्ट"
NDTV India
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने रविवार को एक सड़क दुर्घटना में साइरस मिस्त्री की असमय मौत के बाद वाहन में सीटबेल्ट पहनने की जरूरत पर ट्वीट किया.
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का 4 सितंबर 2022 को मुंबई के पास एक दुर्घटना में निधन हो गया. व्यवसाय प्रमुख की असामयिक मृत्यु कॉर्पोरेट क्षेत्र के लिए एक झटका रही है, लेकिन इसने सड़क सुरक्षा और आगे और पीछे सीटबेल्ट पहनने की आवश्यकता के बारे में भी बात उठाई है. उसी बारे में महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने एक वाहन में सीटबेल्ट पहनने की आवश्यकता पर ट्वीट करते हुए कहा, "हम अपने परिवारों के ऋणी हैं." हाल की रिपोर्टों के अनुसार, शुरुआती जांच से पता चलता है कि मिस्त्री ने सीटबेल्ट नहीं पहना हुई थी, जब तेज रफ्तार से चल रही कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और बाद में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मिस्त्री गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे थे. I resolve to always wear my seat belt even when in the rear seat of the car. And I urge all of you to take that pledge too. We all owe it to our families. https://t.co/4jpeZtlsw0
