साइड इफेक्ट के संदेह के बाद डेनमार्क ने AstraZeneca वैक्सीन के उपयोग को स्थायी तौर पर रोका
NDTV India
विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO और यूरोपीय मेडिसिन्स की नियामक इकाई की ओर से वैक्सीन के पक्ष में राय जताए जाने के बाद भी डेनमार्क ने यह फैसला किया है. हेल्थ अथॉरिटी डायरेक्टर सोरेन ब्रोस्ट्रॉम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, डेनमार्क का टीकाकरण अभियान अब AstraZeneca वैक्सीन के बिना आगे बढ़ेगा.
डेनमार्क ने मंगलवार को ऐलान किया है कि वह कोविड-19 वैक्सीन AstraZeneca के उपयोग को पूरी तरह से रोक देगा. साइड इफेक्ट के संदेह के चलते AstraZeneca वैक्सीन पर रोक लगाने वाला डेनमार्क, यूरोप का पहला देश है. विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO और यूरोपीय मेडिसिन्स की नियामक इकाई की ओर से वैक्सीन के पक्ष में राय जताए जाने के बाद भी डेनमार्क ने यह फैसला किया है. हेल्थ अथॉरिटी डायरेक्टर सोरेन ब्रोस्ट्रॉम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'डेनमार्क का टीकाकरण अभियान अब AstraZeneca वैक्सीन के बिना आगे बढ़ेगा.'More Related News