
साइक्लोन Tauktae रात में पहुंचेगा गुजरात तट, 185 किमी/घंटा की गति से चल सकती है हवा
NDTV India
सबसे ज्यादा नुकसान तटीय इलाकों में कच्चे घरों को होगा. तेज हवाओं के कारण बड़ी संख्या में पेड़ों के भी धराशायी होने की आशंका जताई जा रही है. टेलीफोन लाइन और इलेक्ट्रिसिटी पोल्स भी गिर सकते हैं. इसके साथ ही नेशनल हाईवे पर आवागमन, हवाई सेवाएं और ट्रेन सेवाएं भी बाधित होंगी.
साइक्लोन Tauktae सोमवार रात रात 8:00 से 11:00 के बीच गुजरात तट को पोरबंदर और Mahuva के बीच पार करेगा. साइक्लोन का सबसे ज्यादा असर गुजरात तट पर पहुंचने के 4 से 5 घंटे पहले होगा और इस साइक्लोन के गुजरात तट को पार करने के बाद भी करीब 6 घंटे तक इसका बहुत ज्यादा असर रहेगा. सौराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात के तटीय इलाकों में इस दौरान 185 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं जिससे भारी नुकसान का अंदेशा है.More Related News
