
सही सलाह देने वाले AI ने मचाया बवाल, सवाल पूछने पर देता है ऐसे अजीबोगरीब जवाब; सुन वैज्ञानिकों ने पकड़ा अपना सिर
Zee News
वैज्ञानिकों ने नैतिक सलाह देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेल्फी को तैयार किया था. लेकिन अजीबोगरीब जवाब देने के लिए चर्चा में है. सुनकर वैज्ञानिकों ने भी अपना सिर पकड़ लिया है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
नई दिल्ली. हमारी जिंदगी में कई ऐसी परिस्थितियां आती हैं, जहां हमें कड़े फैसले लेने पड़ते हैं. लोगों के इस काम का आसान बनाने के लिए वैज्ञानिकों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेल्फी तैयार था. डेल्फी नैतिक फैसले लेने में मदद करती है. शुरुआत में AskDelphi में सबकुछ ठीक था, फिर अचानक डेल्फी ने गलतियां करना शुरू कर दिया. सवालों के जवाब उसने अजीबोगरीब दिए. उस पर अब नस्लभेदी का आरोप लगा है.
यब प्रोजेक्ट पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था, लेकिन गलत कारणों की वजह से यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बड़े से बड़े सवालों का जवाब डेल्फी कम शब्दों में देती है. उदाहरण के लिए जैसे कोई व्यक्ति पूछे- 'एक व्हाइट मैन रात के समय आपके पास आए, तो यह सही है.' तो डेल्फी जवाब देती है- 'हां ठीक है.'
