
सस्ते साबुन के झाग ने पकड़ी आग, नहाते हुए बुरी तरह झुलस गया 4 साल का बच्चा
Zee News
सस्ते साबुन से नहाने के दौरान एक 4 साल का मासूम बुरी तरह झुलस गया. उसके शरीर पर लगे साबुन के झाग ने अचानकर आग पकड़ ली जिससे उसका पूरा शरीर आग का गोला बन गया.
लिवरपूल: सस्ते साबुन से नहाना (Cheap Bathing Soap) कितना खतरनाक हो सकता है इसका अंदाजा आज आप इस खबर को पढ़कर लगा सकेंगे. मामला इंग्लैंड के शहर लिवरपूल का है, जहां एक 4 साल के बच्चे को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट करवाया गया. बताया जा रहा है कि नहाते वक्त बच्चे की बॉडी में लगे साबुन के झाग में अचानक आग लग गई जिससे वो बुरी तरह झुलस गया.
आमतौर पर बच्चों की सेंसिटिव स्कीन का ख्याल रखते हुए पैरेंट्स उनके लिए माइल्ड प्रोडक्ट्स (Mild Products) ही इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार पैसे बचाने के चक्कर में पैरेंट्स प्रॉडक्ट की क्वालिटी से समझौता कर लेते हैं. ऐसी ही गलती इस मासूम बच्चे के माता-पिता ने भी की. वो बाजार से बेहद हल्की क्वालिटी की साबुन खरीदकर ले आए और जब मासूम को उस साबुन से नहलाया गया तो उसके चेहरे पर लगे साबुन के झाग ने अचानक आग पकड़ ली जिससे बच्चा बुरी तरह झुलस गया.
