
'ससुराल जाने को तैयार, गोली मारनी है तो एक नहीं छह मारिए' : बाराबंकी में केस दर्ज होने पर बोले औवेसी
NDTV India
पिछले महीने ओवैसी ने बाराबंकी में एक रैली को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने पीएम योगी और सीएम योगी पर निशाना साधा था.
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक रैली को संबोधित करते हुए 'मुस्लिम वोटों' को लेकर भाजपा, सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सबको मुस्लिमों के वोटों से मतलब है, उनकी मुद्दों से नहीं. अपनी रैली का एक वीडियो ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है, 'मुसलमानों का वोट सबको चाहिए लेकिन मुसलमानों के मुद्दों पर कोई आवाज़ नहीं उठाना चाहता, जब हमने आवाज़ उठाई तो योगी आदित्यनाथ बाबा ने हमारे खिलाफ केस दर्ज कर दिया.'
More Related News
