
सलमान खान ने अनजाने में कर दी ये भूल, जेब में पानी का गिलास डाल लोगों को दे रहे फैशन गोल्स
Zee News
Salman Khan in Party: पार्टी में पधारे भाईजान गाड़ी से उतरे हाथ में गिलास था. ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर अंदाजा लगा रहे है कि गिलास में क्या-क्या हो सकता है. भाईजान का ये स्टाइल हर किसी की समझ से परे है पर क्या कर सकते हैं वो है तो भाईजान जो भी करे ठीक है.
नई दिल्ली: हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) एक पार्टी में दिखाई दिए. पार्टी में सलमान खान ने ऐसी हरकत कर दी कि हर किसी की हंसी निकल पड़ी. बात ये है कि वो पार्टी में हाथ में गिलास थामे नजर आए और पार्टी से निकलते समय भी गिलास उनके हाथ में ही था. उस गिलास से उनको न जाने क्यों इतना प्यार हो गया कि वो उसे छोड़ ही नहीं पा रहे थे. Bhai putting glass of white rum in his pocket
पार्टी में पधारे भाईजान गाड़ी से उतरे हाथ में गिलास था. ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर अंदाजा लगा रहे है कि गिलास में क्या-क्या हो सकता है. घटना तब की है जब सलमान खान एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में पहुंचे. फिर क्या वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.
