
सर्दी में खुजली या फटी त्वचा के लिए कब घरेलू नुस्खे छोड़ डॉक्टर के पास जाने में है समझदारी, जानिए
Zee News
Skin Care: सर्दियों में तमाम लोगों को खुजली, खुश्की और पपड़ी जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है. यही नहीं त्वचा का फटना या इसका रंग बदलने जैसी समस्याएं भी होती हैं. इससे काफी परेशानी होती है.
नई दिल्लीः Skin Care: सर्दियों में तमाम लोगों को खुजली, खुश्की और पपड़ी जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है. यही नहीं त्वचा का फटना या इसका रंग बदलने जैसी समस्याएं भी होती हैं. इससे काफी परेशानी होती है.
त्वचा के शुष्क होने पर खुजली होती है. यह साबुन और डिटर्जेंट, पर्यावरण या खाद्य एलर्जी, हार्मोनल परिवर्तन और त्वचा संक्रमण से शुरू हो सकती है. एस्टेटोटिक एक्जिमा, जिसे विंटर इच के रूप में जाना जाता है, यह वृद्ध वयस्कों में आम है.
More Related News
