
सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार: सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी
The Quint
pm modi all party meet: संसद के मानसून सत्र से पहले 18 जुलाई को सर्वदलीय बैठक, पीएम मोदी ने सभी दलों से सदन चलाने में सहयोग मांगा, before monsoon session pm modi at all party meet says govt ready to discuss every issue
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 19 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) से पहले 18 जुलाई को सर्वदलीय बैठक (all party meet) की अध्यक्षता की. पीएम मोदी ने सभी दलों से सदन चलाने में सहयोग मांगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "सार्थक और शांतिपूर्ण ढंग से सदन में चर्चा होनी चाहिए. सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. सदन को सुचारु रूप से चलाने के लिए सभी दलों का सहयोग चाहिए."प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जरूरी विषयों पर जनप्रतिनिधियों को सरकार को सुझाव देना चाहिए, इससे सार्थक डिबेट होती है. 19 जुलाई से शुरू होकर मानसून सत्र 13 अगस्त तक चलेगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा के नेता पीयूष गोयल और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी इस बैठक में शामिल हुए. 33 से ज्यादा राजनीतिक दलों के संसदीय नेताओं ने सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया. कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी इसमें शामिल हुए.तृणमूल कांग्रेस से डेरेक ओब्रयान, समाजवादी पार्टी से रामगोपाल यादव और बीएसपी से सतीश चंद्र मिश्रा ने हिस्सा लिया. NDA के सहयोगी दलों से अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल और LJP नेता पशुपति पारस बैठक में शामिल हुए थे.ADVERTISEMENTविपक्ष ने क्या कहा?बैठक में विपक्षी पार्टियों ने कृषि कानून से लेकर पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों का मुद्दा उठाया. मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि विपक्षी दलों ने NEET में OBC आरक्षण लाने के लिए सरकार से मांग की है. वहीं, पंजाब की पार्टियों ने तीन कृषि कानून वापस लाने की मांग उठाई है. हरसिमरत बादल 19 जुलाई को स्थगन प्रस्ताव आगे बढ़ाएंगी, जिसे सभी विपक्षी पार्टियों का समर्थन मिला हुआ है.ADVERTISEMENTसंसद सत्र के लिए तैयारियां तेज19 जुलाई से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक की है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेताओं ने संसद भवन में NDA की बैठक की है. 18 जुलाई को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी वर्चुअल तरीके से पार्टी सांसदों के साथ बैठक करेंगी.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News
