
सरकार ने बिना वैक्सीन की उपलब्धता और WHO गाइडलाइन्स पर विचार किए सभी को वैक्सीनेशन की इजाजत दे दी- सीरम इंस्टीट्यूट
ABP News
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि सरकार ने बिना वैक्सीन की उपलब्धता और WHO गाइडलाइन्स पर विचार किए सभी को वैक्सीनेशन की इजाजत दे दी.
नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर के बीच टीके की किल्लत हो गई है. इस संबंध में राज्यों का दावा है कि 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों के लिए कई सेंटर्स पर टीकाकरण रोकना पड़ा है. इस बीच टीका निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने कहा है कि सरकार ने बिना वैक्सीन की उपलब्धता और WHO गाइडलाइन्स पर विचार किए सभी को वैक्सीनेशन की इजाजत दे दी. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, स्वास्थ्य से संबंधित एक आयोजित ई-सम्मलेन के दौरान बोलते हुए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक सुरेश जाधव ने कहा, “सरकार ने सभी आयुवर्ग के लोगों वैक्सीनेशन की इजाजत दे दी, ये देखे बिना की कितनी वैक्सीन की उपलब्धता है और क्या डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन्स हैं.”More Related News
