
सरकार ने जारी की चेतावनी, कोरोना वैक्सीनेशन के बाद ये भूल पड़ सकती है भारी!
Zee News
भारत सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को लेकर एक चेतावनी जारी की है. जानिए सरकार ने क्यों और किस वजह से किया है ऐसा.
नई दिल्ली: भारत में कोराना की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच टीकाकरण कार्यक्रम भी तेजी से चल रहा है. देश में अबतक तकरीबन 20 करोड़ लोग कोरोना का टीका लगवा चुके हैं. भारत जैसे बड़ी आबादी वाले देश में सभी को टीका लगाने में फिलहाल वक्त लगेगा. ऐसे में जो लोग टीका लगवाने में सफल हो रहे हैं वो अपनी वैक्सीनेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं साथ ही एक बड़ी भूल भी कर रहे हैं जिसके बारे में सरकार ने चेतावनी जारी की है. कोरोना वैक्सीनेशन के बाद भारत सरकार लोगों के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जारी कर रही है. जो पहले और दूसरे दोनों डोज लगवाने पर जारी किया जा रहा है लेकिन उत्साह में लोग अपनी निजी जानकारियां सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं. जिसका फायदा सायबर ठग उठा सकते हैं. ऐसा करना खतरनाक हो सकता है इस बारे में भारत सरकार ने एक चेतावनी जारी की है.More Related News
