
सम्राट अशोक के बहाने JDU ने की BJP पर 'चढ़ाई', कुशवाहा ने संजय की FIR को बताया 'फर्जी', कहा- सब समझते हैं हम
ABP News
जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के आवेदन की कॉपी ट्वीट कर उन पर हमला बोला है.कुशवाहा ने कहा, ' आई वाश मत कीजिए ,संजय जी. सीधे अवार्ड वापसी की मांग का समर्थन कीजिए.'
पटना: सम्राट अशोक के मुद्दे पर जेडीयू (JDU) और बीजेपी (BJP) में घमासान मचा हुआ है. सम्राट अशोक के बहाने जेडीयू ने सीधे तौर पर बीजेपी पर चढ़ाई कर दी है. जेडीयू के निशाने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) हैं. स्थिति ये है कि साहित्यकार दया प्रकाश सिन्हा (Daya Prakash Sinha) पर एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी जेडीयू उन्हें बख्सने के मूड में नहीं दिख रही. जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के आवेदन की कॉपी ट्वीट कर उन पर हमला बोला है.
कुशवाहा ने कही ये बात
More Related News
