
समीर वानखेडे को HC से बड़ी राहत, राज्य को फिलहाल कोई एक्शन नहीं लेने के आदेश
The Quint
Sameer Wankhede|
मुंबई ड्रग्स मामले में एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. लेकिन वानखेड़े के लिए हाईकोर्ट से राहत की खबर मिली है. हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को आदेश दिया है कि फिलहाल उनके खिलाफ कोई कड़ा एक्शन न लिया जाए. इससे पहले वानखेड़े ने गिरफ्तारी या फिर इस तरह की किसी भी कार्रवाई से बचने के लिए हाईकोर्ट का रुख किया था. वानखेड़े ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि, उन्हें गिरफ्तारी से सुरक्षा दी जाए. ADVERTISEMENTमुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने राज्य सरकार की तरफ से बनाई जा रही SIT के खिलाफ हाईकोर्ट में ये याचिका दायर की है. उन्होंने कहा है कि, जब एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी आरोपों की जांच कर रहे हैं तो समानांतर जांच की क्या जरूरत है?(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 28 Oct 2021, 3:12 PM IST...
