
समझ लीजिए ये क्या चीज है NVIDIA, रिलायंस से 22 गुना बड़ी... मुकाबले में भारत की इकोनॉमी भी कम!
AajTak
दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी NVIDIA ने पिछले 15 वर्षों में अपने निवेशकों को मालामाल किया है. औसत रिटर्न सालाना (CAGR) करीब 70 फीसदी रहा है. 2013 से अब तक केवल दो साल ऐसे रहे हैं, जब NVIDIA के शेयर ने निगेटिव रिटर्न दिया है.
इतिहास बना, ऐसा इतिहास बना जो आसान था. दरअसल, चिप बनाने वाली कंपनी NVIDIA ने इतिहास रच दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा का हो गया है. तीन देश अमेरिका, चीन और जर्मनी को छोड़ दें, तो NVIDIA का मार्केट कैप बाकी किसी से भी देश की इकोनॉमी से ज्यादा है. भारत लगातार दुनिया की चौथी इकोनॉमी बनने की कोशिश में है, भारत की इकोनॉमी भी फिलहाल NVIDIA से मार्केट कैप से कम है.
जीडीपी के हिसाब से देखें तो अमेरिका की GDP की साइज 29 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है, दूसरे नंबर पर चीन की जीडीपी करीब 18.7 ट्रिलियन डॉलर की है. तीसरे नंबर पर जर्मनी की जीडीपी की साइज 4.66 ट्रिलियन, जबकि जापान की इकोनॉमी 4.29 ट्रिलियन डॉलर की है, उसके बाद अब NVIDIA का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर का है, जबकि छठे पायदान पर भारतीय इकोनॉमी 3.91 ट्रिलियन डॉलर के साथ है.
रिलायंस 22 गुना बड़ी कंपनी है NVIDIA
अगर इस तरह से देखें तो भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) है, जिसका मार्केट कैप फिलहाल 20.53 लाख करोड़ रुपये है, लेकिन RIL के मुकाबले करीब 22 गुना ज्यादा मार्केट कैप NVIDIA का है, जबकि भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS के मार्केट कैप से 37 गुना ज्यादा NVIDIA का मार्केट कैप है. यानी टीसीएस से 37 गुना बड़ी कंपनी NVIDIA है.
बता दें, NVIDIA ने 4 ट्रिलियन डॉलर का सफर बहुत तेजी से पूरा किया है. मई 2023 में NVIDIA ने 1 ट्रिलियन डॉलर का लेवल पार किया था, उसके ठीक 9 महीने बाद ही फरवरी 2024 में NVIDIA का मार्केट कैप बढ़कर 2 ट्रिलियन डॉलर हो गया, और अगले महज 4 महीने में ही NVIDIA का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन बढ़ गया, यानी जून 2024 में NVIDIA का मार्केट कैप बढ़कर 3 ट्रिलियन डॉलर हो गया, और अब करीब एक साल बाद जुलाई- 2025 में 4 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप हो गया है.
NVIDIA कंपनी के बारे में
