)
समंदर में उतरा तीसरा एयरक्राफ्ट कैरियर फुजियान, हिंद महासागर में मचाएगा तहलका; भारत-अमेरिका पर बढ़ा प्रेशर
Zee News
china third Aircraft Carrier in Sea: हिंद महासागर से लेकर दक्षिण चीन सागर तक एयरक्राफ्ट कैरियरों की लाइन लगने वाली है. क्योंकि समंदर में सभी देश ताकत बढ़ा रहे हैं. इस बीच चीनी नेवी में तीसरा एयरक्राफ्ट कैरियर शामिल हुआ है.
china third Aircraft Carrier in Sea: हिंद महासागर और दक्षिण चीन सागर में ड्रैगन तहलका मचाने को तैयार बैठा है. गहराते समुद्री विवाद के बीच चीनी नेवी में चीन का सबसे आधुनिक एयरक्राफ्ट कैरियर फुजियान शामिल हो गया है. फुजियान को लेकर अब चीन के पास 3 एयरक्राफ्ट कैरियर हो गए हैं. चीनी नेवी की बढ़ती शक्ति अमेरिका और भारत के लिए विशेष तौर पर चिंता का विषय है. : देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें .
More Related News
