सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन का दावा- इसलिए मुमकिन नहीं था IPL जारी रखना
ABP News
केन विलियमसन ने आईपीएल के 14वें सीजन को बीच में ही स्थगित करने के फैसले का समर्थन किया है. विलियमसन ने बताया है कि बायो बबल ब्रेक होने के बाद क्यों टूर्नामेंट को जारी नहीं रखा जा सकता था.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को कोरोना वायरस की वजह से बीच में ही स्थगित कर दिया गया था. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने बीसीसीआई के इस फैसले को सही ठहराया है. विलियमसन का कहना है कि बायो बबल ब्रेक हो गया था और टूर्नामेंट को स्थगित करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा था. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले केन विलियमसन ने बायो बबल ब्रेक होने के बारे में बात की. विलियमसन ने कहा, ''भारत में कोरोना वायरस वास्तव में तेजी से बढ़ी और दुनिया के उस हिस्से में इस तरह की चुनौतियां देखना दिल दहला देने वाली थी.''More Related News
