
सचिन पायलट के करीबी का दावा- राजस्थान कांग्रेस में कोई विवाद नहीं, वादों पर अमल करेगा नेतृत्व
ABP News
राजस्थान कांग्रेस के नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को लेकर उनके करीबी सूत्रों ने दावा किया है कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं. सूत्रों ने कहा कि वह कांग्रेस में बने रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेतृत्व ने सचिन पायलट से जो वादा किया था वह जल्द ही पूरा किया जाएगा.
जयपुरः जीतिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने के बाद राजस्थान में सचिन पायलट की नाराज़गी की अटकलों के बीच सचिन पायलट के करीबी सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान राजस्थान में किसी भी विवाद की खबरों से इंकार किया है. सचिन पायलट के करीबी सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि पार्टी में कोई विवाद नहीं है, पूरा भरोसा है कि पायलट से किए गए वादे पूरे किए जाएंगे. 'वादे पूरे किए जाएं'More Related News
