
सऊदी अरब का एलान, इस साल 60 हजार स्थानीय लोग ही कर पाएंगे हज, कोरोना के चलते बाहरी मुल्कों के लोगों को नहीं मिलेगा मौका
ABP News
पिछले साल, सऊदी अरब में पहले से रह रहे लगभग एक हजार लोगों को ही हज के लिये चुना गया था. सामान्य हालातों में हर साल लगभग 20 लाख मुसलमान हज करते हैं.
नई दिल्ली: सऊदी अरब ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल 60 हजार से अधिक लोगों को हज की अनुमति नहीं होगी और वे सभी स्थानीय होंगे. सरकार द्वारा संचालित सऊदी प्रेस एजेंसी पर हज एवं उमरा मंत्रालय का हवाला देते हुए एक बयान में यह घोषणा की गई है. बयान में कहा गया है कि इस साल हज जुलाई के मध्य में शुरू होगा. इसमें 18 से 65 साल की आयु के लोग हिस्सा ले सकेंगे. मंत्रालय ने कहा कि हज यात्रियों के लिये टीका लगवाना अनिवार्य है. बयान में कहा गया है, 'सऊदी अरब इस बात की पुष्टि करता है कि उसने हाजियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा और उनके देशों की सुरक्षा के बारे में निरंतर विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया है.'More Related News
