
संसद सत्र Live Update: हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित, लोकसभा स्पीकर ने दी चेतावनी-मर्यादा का पालन करें वरना उठाएंगे सख्त कदम
NDTV India
लोकसभा (Lok Sabha) में स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) ने सदन में कड़ा संदेश दिया. उन्होंने हंगामा करने वाले सांसदों को चेतावनी देते हुए कहा हमें सदन की गरिमा बनाए रखनी होगी. बिरला ने कहा कि आसन के प्रति कल जो आचरण हुआ वह अनुचित था. सदस्य अपने आचरण और व्यवहार में मर्यादाओं का ध्यान रखें.
Parliament Monsoon Session Live Update: पेगासस मामले और कृषि कानून के मुद्दे पर हंगामे के कारण संसद का मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) बुरी तरह प्रभावित हुआ है और लगातार कार्यवाही टालने की नौबत आ रही है. संसद सत्र को शुरू हुए सात से अधिक दिन हो चुके हैं लेकिन ज्यादा समय विपक्षी सांसदों के हंगामे और विरोध की ही भेंट चढ़ा है. गुरुवार को भी हंगामें के चलते लोकसभा की कार्यवाही 11:30 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक टालनी पड़ी. बुधवार को भी विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी. लोकसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने लोकसभा में स्पीकर के चेयर के ऊपर कागज के टुकड़े फेंके थे.More Related News
