संसद की लोक लेखा समिति आज से कश्मीर और लद्दाख के 4 दिवसीय दौरे पर, सेना को मिल रही सुविधाओं की करेगी समीक्षा
ABP News
संसद की लोक लेखा समिति कश्मीर और लद्दाख के 4 दिवसीय दौरे पर है और आज श्रीनगर पहुंच रही है. इस दौरान समिति उंचे पर्वतीय इलाकों में तैनात सेना को मिल रही सुविधाओं की समीक्षा करेगी
संसद की लोक लेखा समिति आज से कश्मीर और लद्दाख के चार दिवसीय (14 अगस्त से 18 अगस्त ) दौरे पर है. समिति पहले श्रीनगर पहुंचेगी. लोक लेखा समिति का ये दौरा मुख्य तौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में काफ़ी ऊंचाई पर तैनात सेना के जवानों और अधिकारियों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी लेने के लिए है. अपने दौरे के दौरान समिति द्रास, कारगिल और लेह जैसे दुर्गम स्थानों पर तैनात सेना की इकाइयां देखने भी जाएंगे. समिति ऊंचे पहाड़ी इलाकों में सेना को मिल रही सुविधा की समीक्षा करेगीMore Related News