
संजय निषाद ने कहा- आंदोलन करने वाला किसान नहीं, बल्कि देश को लूटने वाला विपक्षी नेता है
ABP News
बीजेपी से एलायंस में सीट बंटवारे को लेकर संजय निषाद ने चुप्पी साधी रखी. संजय निषाद ने कहा कि प्रदेश में 2022 में रामराज के साथ निषादराज की सरकार बनेगी जिसमें सबका साथ और विकास होगा.
UP Assembly Election 2022: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) बुधवार को आगरा दौरे पर पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए संजय निषाद ने कहा, 'मैं संवेधानिक पद पर हूं और जब सदन में बोलने का मौका मिलेगा तो सबसे पहले मेरा मुद्दा होगा कि अधिकारियों और नेताओं का साइको टेस्ट होना चाहिए. नौकरी से पहले अधिकारियों को हेल्थ सर्टिफिकेट देने के साथ उनका साइको टेस्ट होना चाहिए. इस मुद्दे को लेकर में सवाल उठाऊंगा.'
वहीं लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर संजय निषाद ने किसान आंदोलन पर कहा कि ये किसान नहीं है बल्कि देश को लूटने वाले विपक्ष के किसान नेता है. जिन पार्टियों ने देश को 70 साल तक लूटा, ये उनके किसान नेता है जो आज कथाकथित किसान नेता बनकर आंदोलन कर रहे है. जो आंदोलन कर रहे है वो विपक्ष के किसान नेता है. असली किसान आंदोलन नहीं बल्कि अपने खेत में काम कर रहे है.
