
श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले कोच द्रविड़ ने किया कोहली का सम्मान, 100वें टेस्ट के लिए दी टीम इंडिया की कैप
ABP News
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. कोच राहुल द्रविड़ ने इसके लिए उन्हें कैप दी.
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है. यह पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच है. मुकाबला शुरू होने से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने कोहली को 100वें मैच के लिए कैप दी. इस दौरान टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे. इसकी फोटो बीसीसीआई ने ट्वीट की है.
विराट कोहली टीम इंडिया के लिए 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह और इशांत शर्मा 100 टेस्ट खेलने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
More Related News
