
'शेरशाह' ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, अमेजन प्राइम पर बनी भारत की सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म
NDTV India
कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित शेरशाह हाल ही में रिलीझ हुई यह बायोपिक 8.9 की रेटिंग के साथ IMDb पर सबसे लोकप्रिय हिंदी फिल्म भी है
अमेजन ओरिजिनल मूवी 'शेरशाह' के रिलीज होने के बाद से ही ग्राहकों और आलोचकों द्वारा समान रूप से सराहा गया है. कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन एवं युद्ध पर आधारित फिल्म ने अपने शुरुआती पखवाड़े में ही सफलता के शिखर को छू लिया है और यह भारत में अमेज़न प्राइम वीडियो पर सबसे अधिक देखी जाने वाली फिल्म बन गई है. अपने पहले दो हफ्तों में 'शेरशाह' को 4100 से अधिक भारतीय नगरों और शहरों के साथ-साथ दुनिया भर के 210 देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीम किया गया है. अमेजन प्राइम वीडियो पर कोई अन्य भारतीय फिल्म इस समय सीमा के भीतर इससे अधिक भारत के नगरों, शहरों एवं दुनिया भर के देशों और क्षेत्रों में नहीं देखी गई है. 88,000 से अधिक IMDb उपयोगकर्ताओं द्वारा वोटिंग से अंततः 8.9 की यूजर रेटिंग के साथ, शेरशाह ने IMDb पर अब तक की सबसे लोकप्रिय हिंदी फिल्म के रूप में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है.More Related News
