
शेयर बाजार में कोहराम... सेंसेक्स 700 अंक टूटा, निवेशकों के 5 लाख करोड़ साफ, ये हैं वजहें!
AajTak
बीएसई सेंसेक्स की बात करें तो टॉप 30 में से सिर्फ 1 शेयर तेजी पर था. सनफॉर्मा को छोड़कर बाकी सभी स्टॉक में गिरावट आई है. सबसे ज्यादा गिरावट Bajaj Finance के शेयर में 4.65 फीसदी की आई है.
भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट हावी है. आज भी बाजार में गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 720 से ज्यादा अंकों तक टूट गया, जबकि निफ्टी में 225 अंकों की गिरावट आई है. Nifty 225 अंक टूटकर 24837 पर क्लोज हुआ है और Sensex 721 अंक गिरकर 81463 अंक पर कारोबार कर रहा है.
बीएसई सेंसेक्स की बात करें तो टॉप 30 में से सिर्फ 1 शेयर तेजी पर था. सनफॉर्मा को छोड़कर बाकी सभी स्टॉक में गिरावट आई है. सबसे ज्यादा गिरावट Bajaj Finance के शेयर में 4.65 फीसदी की आई है. इसके अलावा, टेक महिंद्रा, Infosys, पावर ग्रिड के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई.
निवेशकों के 5 लाख करोड़ डूबे!
गिरावट के कारण निवेशकों को तगड़ा नुकसान हुआ है. बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन 4.75 लाख करोड़ रुपये घटकर 453.35 रुपये पहुंच गया. सेक्टोिरियल वाइज देखें तो Media सेक्टर में 2.61 फीसदी की गिरावट हुई है. इसके आलावा, आईटी में 1.42 फीसदी, ऑटो सेक्टर में 1.4 फीसदी और मेटल सेक्टर में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. सिर्फ फार्मा सेक्टर ग्रीन जोन पर बंद हुआ.
इंडिया-यूके FTA डील के बाद भी क्यों आई गिरावट?
इन शेयरों में बड़ी गिरावट Swan Energy के शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. केफिन टेक के शेयर 5.52 प्रतिशत, नुवामा वेल्थ के शेयर 5.2 फीसदी की गिरावट आई है. Apollo Tube के शेयर में 8.50 फीसदी, सोना बीएलडब्लू प्रीसेसन के शेयर 4.34 प्रतिशत और Bhel के शेयर 4.34 प्रतिशत की गिरावट आई है. Bajaj Finance के शेयर में 4.71 फीसदी की गिरावट आई है. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 4.39 फीसदी की कमी आई है.

लघु बचत योजनाओं (small savings schemes) में निवेश करने वालों को सरकार ने नए साल से पहले राहत या झटका, दोनों में से कुछ भी नहीं दिया है. पीपीएफ, एनएससी, सुकन्या समृद्धि योजना समेत सभी स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरें लगातार सातवीं तिमाही के लिए जस की तस रखी गई हैं. 1 जनवरी 2026 से लागू नई दरों में कोई बदलाव नहीं होगा.
