
शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा के बर्थडे पर शेयर की अनसीन फोटोज, देवर ईशान ने उतारी नजर
AajTak
शाहिद लिखते हैं- 'सिर्फ तुम्हारे साथ खुशी के पल ही नहीं बल्कि दुख भी बांटना है. एक-दूसरे की बांहों में हम सिर्फ हर दिन हंसते नहीं है लेकिन रोते भी हैं. तुम मेरी दुनिया का सेंटर हो. और मुझे ये किसी दूसरे तरीके से नहीं चाहिए. हैप्पी हैप्पी बर्थडे.'
शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत की बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है. दोनों एक-दूसरे के हर स्पेशल डे को याद रखते हैं और विश करना नहीं भूलते हैं. मंगलवार को मीरा राजपूत के जन्मदिन पर शाहिद ने पत्नी संग अनसीन फोटोज शेयर किया था. इसी के साथ उन्होंने मीरा के लिए स्पेशल नोट लिखा.More Related News

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












