
शादी समारोह में जमकर हुई हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होने को बाद पुलिस ने शुरू की कानूनी कार्रवाई
ABP News
हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से बैन है. लेकिन, बैन से बेपरवाह लोग धड़ल्ले से खुलेआम हर्ष फायरिंग करते हुए नजर आते हैं. ऐसा ही मामला यूपी के शामली में भी देखने को मिला है.
शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में सोशल मीडिया पर तमंचे पर डिस्को का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में घुड़चढ़ी के दौरान एक व्यक्ति नहीं, बल्कि चार अलग-अलग लोग डांस करते हुए अवेध तमंचे और लाइसेंस धारी हथियारों से हर्ष फायरिंग कर रहे हैं. ये वीडियो करीब एक महीने पुराना बताया जा रहा है. मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शादी में जमकर हुई हर्ष फायरिंगदेश हो या प्रदेश हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से बैन है. लेकिन, बैन से बेपरवाह लोग धड़ल्ले से खुलेआम हर्ष फायरिंग करते हुए नजर आते हैं. ऐसा ही मामला यूपी के शामली में भी देखने को मिला है. शामली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के आजाद चौक निवासी सलमान मेंबर के यहां कुछ दिनों पहले शादी थी. शादी में जमकर हर्ष फायरिंग हुई. पुलिस ने शुरू की कार्रवाई हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शादी के मौके पर चार युवक हथियार लहराते हुए और लोगों की जान को जोखिम में डालते हुए जश्नन के माहौल में झूमते हुए अवैध हथियार और लाइसेंसी हथियारों से हर्ष फायरिंग कर रहे हैं. घटना का वीडियो भी शादी में शामिल हुए शख्स ने बनाया है. मीडिया में आने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.More Related News
