
शादी में दुल्हन को तोहफे में मिला गधा, फटी रह गईं सभी की आंखें
Zee News
Dulha Dulhan Video: पाकिस्तान में दुल्हन को शादी में तोहफे में गधा मिला. सोशल मीडिया पर ये वाकया छाया हुआ है और खूब धमाल मचा रहा है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबोगरीब तस्वीरें और वीडियो सामने आते रहते हैं. ऐसे ही फनी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बंटोर रहे हैं. शादी का दिन दूल्हा और दुल्हन के लिए सबसे ज्यादा स्पेशल होता है. ऐसे में हर किसी की नजर दूल्हे-दुल्हन की एक-एक एक्टिविटीज पर रहती है. क्या आपने कभी किसी शादी में दुल्हन को तोहफे में गधा मिलते देखा है? वाकई ये कोई मजाक नहीं है, बल्कि ऐसा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हुआ है. ये लम्हा देखकर हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई. आपको पूरा माजरा समझाते हैं.
शादी में दुल्हन को किसने तोहफे में दिया गधा? 'मैं हमेशा से जानता था कि वारिशा को गधे के बच्चे बहुत पसंद हैं, इसलिए ये मेरी तरफ से शादी का तोहफा है.' ये कहना है अजलान शाह का, जिन्हें लेकर इस वक्त पाकिस्तान और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुआ है. दरअसल, अजलान शाह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में बताया है कि उन्होंने अपनी दुल्हन को शादी में गधे का बच्चा गिफ्ट किया है.
