
शादी के मंडप तक कैसे पहुंचते हैं सितारे, शादी के बाद कैसे बढ़ जाता है ब्रांड
BBC
बॉलीवुड के सितारे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ़ की राजस्थान में हुई लेकिन बॉलीवुड में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब दो बड़े सितारों ने दुनिया की नज़रों से दूर जाकर शादी की हो.
इमेज स्रोत, HYPE PR
बॉलीवुड के सितारे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ़ की शादी का समारोह आज ख़त्म हो जाएगा. कैटरीना और विक्की राजस्थान के सवाई माधोपुर ज़िला मुख्यालय से क़रीब 18 किलोमीटर दूर चौथ का बरवाड़ा में एक पहाड़ी पर स्थित होटल में शादी रचा रहे हैं.
ये क़रीब 700 साल पुराना किला हुआ करता था जो कि अब एक होटल में तब्दील हो गया है. बॉलीवुड के गलियारों में पिछले काफ़ी समय से कैटरीना और विक्की की लव लाइफ़ को लेकर चर्चा जारी थी.
हालांकि, दोनों ने कभी सार्वजनिक रूप से इसे स्वीकार नहीं किया. लेकिन शादी की ख़बर के साथ ही उनका प्यार जग जाहिर हो गया.
लेकिन बॉलीवुड में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब दो बड़े सितारों ने दुनिया की नज़रों से दूर जाकर शादी की हो.
