शाकिब अल हसन ने अंपायर से की बदसलूकी, गुस्से में उखाड़े स्टंप्स, चुकानी पड़ेगी भारी कीमत
ABP News
शाकिब अल हसन बुरी मुसीबत में फंसते नज़र आ रहे हैं. एक टी20 मैच के दौरान शाकिब ने दो बार अंपायर के साथ बदसलूकी की और स्टंप्स पर लात तक मार दी. अब शाकिब को अपनी गलती की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.
दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक शाकिब अल हसन नए विवाद में फंसते नज़र आ रहे हैं. शाकिब अल हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाकिब अल हसन अंपायर के फैसले से नाराज होकर तीनों स्टंप्स को लात मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. शाकिब अल हसन ने हालांकि मैच के बाद अंपायर के साथ बुरे व्यवहार के लिए माफी मांगी है. शाकिब अल हसन का वीडियो ढाका प्रीमियर लीग का है. शाकिब के गुस्से का असर हालांकि उनके खेल पर गलत तरीके से नहीं पड़ा. शाकिब अल हसन की टीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने ढाका प्रीमियर लीग में अबाहानी लिमिटेड को डकवर्थ लुइस पद्धति से हरा दिया. शाकिब ने मैच के बाद इसे मानवीय गलती करार दिया.More Related News
