
शहनाज गिल पहुंची लालबागचा राजा के दर्शन करने, साथ में ऐसे दिखाई दिए 'सिद्धार्थ शुक्ला'
Zee News
Shehnaaz Gill लाल बाग के राजा के दर्शन के लिए सूट पहनकर एकदम ब्यूटी क्वीन लग रही थीं. वो अपने भाई शाहबाज के साथ दर्शन करने पहुंची. इस खास मौके पर उनकी कुछ तस्वीरें क्लिक की गईं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है
नई दिल्ली: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अभी भी सिद्धार्थ शुक्ला को कितना चाहती हैं इस बात का अंदाजा हाल ही में वायरल हुई उनकी फोटोज से लगवाया जा सकता है. शहनाज अपने भाई शाहबाज के बेहद करीब हैं. हाल ही में वो मुंबई के राजा कहलाए जाने वाले लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंची थीं. गणपति बप्पा के दर्शन के दौरान उनकी क्लिक की गईं तस्वीरें तेजी से चारों और सर्कुलेट होने लगीं उन्हें देख हर कोई हैरान था.
शहनाज गिल लाल बाग के राजा के दर्शन के लिए सूट पहनकर एकदम ब्यूटी क्वीन लग रही थीं. उन्होंने येलो कलर के सूट और पलाजो को इस खास अवसर में पहना था. हाथों में सिल्वर चूड़ियों के अलावा, कानों में बड़े ईयररिंग्स में शहनाज काफी सुंदर लग रही थीं. माथे पर उन्होंने बिंदी लगा रखी थी.
