
शरद पवार से मिले कांग्रेस नेता कमलनाथ, करीब आधा घंटा चली मुलाकात
ABP News
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. दोनों नेताओं की यह मुलाकात करीब आधा घंटा चली. यह मुलाकात पवार के निवास पर हुई.
नई दिल्ली: एनसीपी प्रमुख शरद पवार के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर मंगलवार को एक बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी विरोधी कई पार्टियों के नेताओं ने शिरकत की. वहीं इस बैठक से अलग कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार शाम एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. दोनों नेताओं की यह मुलाकात करीब आधा घंटा चली. यह मुलाकात पवार के निवास पर हुई. उनकी यह मुलाकात ऐसे दिन हुई जब पवार ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक को गैर-कांग्रेसी तीसरे मोर्चे के गठन के प्रयास के तौर पर भी देखा जा रहा है. दोनों नेताओं की इस मुलाकात से नई अटकलों को हवा मिली है. हालांकि, पवार के करीबी सूत्रों ने कहा कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी और कमलनाथ उनसे मिलना चाहते थे क्योंकि पवार पिछले दिनों अस्वस्थ हो गए थे.More Related News
