
शरद पवार-प्रशांत किशोर की मुलाकात के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा- बीजेपी विरोधी दलों के महागठबंधन की जरूरत है
ABP News
एनसीपी के प्रमुख शरद पवार और प्रशांत किशोर के बीच मुलाकात के एक दिन बाद एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ रुख रखने वाली पार्टियों के महागठबंधन की जरूरत है. पिछले महीने शिवसेना नेता संजय राउत ने राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों के गठबंधन की जरूरत बताई थी.
मुंबईः चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के बीच मुलाकात के एक दिन बाद आज एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ रुख रखने वाली पार्टियों के ‘‘महागठबंधन’’ की जरूरत है. प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को मुंबई स्थित पवार के आवास पर उनसे मुलाकात की. करीब तीन घंटे चली इस बैठक के बाद राजनीतिक हलके में अटकलों का बाजार गरम है. हालांकि, बैठक में क्या बात हुई, इस बारे में पता नहीं चला है.More Related News
