
शनि कुंभ राशि में करेंगे प्रवेश, इन 2 राशियों पर शुरू हो जाएगी शनि की ढैय्या
ABP News
अगर कुंडली में ये शुभ स्थिति में विराजमान होता है तो समस्त सुख प्रदान करता है. वहीं अगर कमजोर होता है तो जीवन कष्टों से भर देता है. इस ग्रह का प्रभाव किसी भी व्यक्ति पर लंबे समय तक रहता है.
Shani Dhaiya 2022: ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह का काफी महत्व माना जाता है. अगर कुंडली में ये शुभ स्थिति में विराजमान होता है तो समस्त सुख प्रदान करता है वहीं अगर कमजोर होता है तो जीवन कष्टों से भर देता है. इस ग्रह का प्रभाव किसी भी व्यक्ति पर लंबे समय तक रहता है. जब भी शनि की राशि बदलती है तो किसी राशि पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाती है तो किसी पर ढैय्या. शनि 29 अप्रैल में अपनी राशि बदलने जा रहे हैं. जानिए किस राशि वालों पर शुरू होगी शनि ढैय्या.
ये दो राशियां आएंगी शनि ढैय्या की चपेट में: शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करने से मिथुन और तुला वालों को शनि ढैय्या से छुटकारा मिल जाएगा. वहीं कर्क और वृश्चिक राशि के लोग इसकी चपेट में आ जायेंगे. इन दोनों राशियों पर 29 मार्च 2025 तक शनि ढैय्या रहेगी. शनि ढैय्या की अवधि ढाई साल की होती है. शनि साढ़े साती की तरह ही शनि की ढैय्या का भी प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है.
