शनि की साढ़े साती से पाना चाहते हैं निजात जो आज कर लें ये उपाय, जीवन से सभी परेशानियां होंगी दूर
ABP News
शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है. शनि देव व्यक्ति के अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब रखते हैं. अच्छे कर्म करने के वालों को शुभ फल और बुरे कर्म करने वालों को दंड देते हैं.
शनिवार का दिन शनिदेव (Shani Dev) को समर्पित है. कहते हैं कि शनि देव व्यक्ति के अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब रखते हैं और उसी के मुकाबिक व्यक्ति को फल देते हैं. अच्छे कर्म करने के वालों को शुभ फल और बुरे कर्म करने वालों को दंड देते हैं. शनि देव के प्रकोप से सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि देवता भी कांपते हैं.
व्यक्ति की कुंडली में शनि दोष (Shani Dosh) होने से वे मानसिक, शारीरिक और आर्थिक क्षति होने की संभावना रहती है. अगर किसी व्यक्ति पर शनि की साढ़े साती (Shani Sade Sati) चल रही होती है, तो ये तीन चरणों में होती है. वहीं, शनि ढैय्या (Shani Dhaiya) ढ़ाई साल के लिए होती है.शनिवार के दिन अगर कुछ उपाय कर लिए जाएं, तो व्यक्ति को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिलती है.