
वो दिन भी क्या दिन थेः स्ट्रगल के दौर में Manoj Bajpayee और Shahrukh Khan बीड़ी तक करते थे शेयर, पढ़ें मज़ेदार किस्सा
ABP News
मनोज बाजपेयी और शाहरुख खान दिल्ली में बैरी जॉन ग्रुप का हिस्सा थे और यही से इनकी दोस्ती की शुरूआत हुई थी. उनके पास लाल रंग की मारूति थी जिसमें दोनों साथ घूमा करते थे. यहां तक की वो शाहरुख खान ही थे जो मनोज बाजपेयी को पहली बार दिल्ली के ताज होटल के डिस्को में लेकर गए थे.
मनोज बाजपेयी(Manoj Bajpayee) इन दिनों द फैमिली मैन 2(The family Man 2) को लेकर फिर से सुर्खियों मे हैं. 4 जून को ये पॉपुलर वेब सीरीज़ रिलीज़ होने जा रही है. जिसकी रिलीज से पहले कुछ विवाद भी शुरू हो गया. इसका पहला सीज़न काफी पसंद किया गया था लिहाज़ा इसके दूसरे सीज़न का इंतजार भी फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. हाल ही में सीरीज़ रिलीज़ से पहले मनोज बाजपेयी ने कुछ बीते दिनों को याद किया जो उन्होंने शाहरुख खान(Shahrukh Khan) के साथ बिताए. जी हां… शाहरुख और मनोज बाजपेयी बेस्ट फ्रेंड हैं और दोनों ने काफी अच्छा समय साथ बिताया है. जब साथ में पीते थे बीड़ीMore Related News
