
वॉल्वो कार्स इंडिया ने शुरु किया कार सब्सक्रिप्शन कार्यक्रम
NDTV India
फिलहाल कंपनी ने सिर्फ दिल्ली और गुरुग्राम में ही सब्सक्रिप्शन पेश किया है. ग्राहक या तो एक नई या पुरानी वोल्वो कार की सदस्यता ले सकते हैं.
वॉल्वो कार्स इंडिया ने देश में अपना कार सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है. स्वीडिश लक्जरी कार निर्माता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से अपने नए 'सब्सक्राइब टू सेफ्टी' कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा की है, और फिलहाल यह केवल दिल्ली और गुरुग्राम में उपलब्ध है. नए कार्यक्रम के तहत, ग्राहक या तो एक नए या पुराने मॉडल की वॉल्वो कार की सदस्यता ले सकते हैं, और योजनाएं कम से कम 12 महीने के प्लान से शुरू होती हैं. सदस्यता शुल्क और उपलब्ध अवधि के बारे में जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, हालांकि, कंपनी ने इस काम के लिए कार लीजिंग कंपनी ओरिक्स के साथ साझेदारी की है.More Related News
