
वैक्सीन की दोनों डोज कोरोना वायरस को रोकने में कितना कारगर? BMC ने जारी की ये सर्वे रिपोर्ट
ABP News
भारत मे बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है इन कोशिशो के बीच बीएमसी की सर्वे टीम एक रिपोर्ट लेकर आई है जो बता रही है वैक्सीनेशन कोविड को रोकने में कितना कारगर है.
भारत समेत दुनियाभर के देशों में भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है. वैक्सीनेशन के आंकड़ों का रिकॉर्ड हर दिन टूट रहा है. भारत में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है. इन कोशिशों के बीच बीएमसी की सर्वे टीम एक रिपोर्ट लेकर आई है, जो यह बता रही है वैक्सीनेशन कोविड को रोकने में कितना कारगर है. बीएमसी ने करीब 3 लाख लोगों का कोविड के दौरान सर्वे किया. इसमें से दोनो डोज़ लिए हुए केवल 26 लोग की ही कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव सामने आई. बीएमसी की सर्वे टीम ने मुंबई में 3 लाख 95 हज़ार लोगों का सर्वे किया. इनमें से 1 जनवरी से 17 जून के बीच इस सर्वे का डेटा कलेक्ट किया गया और बाद में जब विश्लेषण किया गया तो यह बात निकलकर सामने आई कि सर्वे किए गए लोगो में जिसने भी कोविड का पहला डोज लिया है, ऐसे केवल 10,500 लोग कोविड से प्रभावित हुए.More Related News
