
वेब सीरीज ‘The Family Man 2’ में इस शख्स ने नहीं दिया था ऑडिशन, किरदार हुआ काफी लोकप्रिय
ABP News
इस किरदार को वेब सीरीज द फैमली मैन 2 में तमिल निर्देशक से अभिनेता बने उदय महेश ने निभाया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में, उन्होंने इस शो के लिए अपने निभाए गए किरदार के बार में खुसाला किया है.
पिछले कुछ दिनों से 'चेल्लम सर' सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाला शब्द है. यह शब्द हालिया सुपरहिट सीरीज द फैमिली मैन सीजन 2 के लोकप्रिय किरदार को संदर्भित करता है. चेल्लम सर एक सुपर स्पाई है जो कठिन परिस्थितियों में शो के नायक की मदद करता है. इस किरदार को वेब सीरीज में तमिल निर्देशक से अभिनेता बने उदय महेश ने निभाया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस शो के लिए अपने निभाए गए किरदार के बारे में खुलासा किया है.More Related News
