
वृषभ राशि में एक साथ आ रहे हैं चार बड़े ग्रह, इस महासंयोग से बढ़ सकती है परेशानी; जानें बचने के उपाय
Zee News
ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों की चाल का व्यक्ति के जीवन पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई न कोई असर जरूर होता है. ऐसे में जब बहुत सारे ग्रह एक साथ किसी एक राशि में आएं तो उसका भी आम जनजीवन पर असर देखने को मिलता है.
नई दिल्ली: वृषभ राशि में चार ग्रहों का योग बन रहा है यानी इस राशि में एक साथ चार ग्रह कुछ समय के लिए मौजूद रहेंगे. ज्योतिषाचार्यों की मानें तो वृषभ राशि (Four planets in Tauras) में पाप ग्रह राहु (Rahu) पहले से ही विराजमान है और इसके बाद बुध ग्रह (Mercury) 1 मई को और शुक्र ग्रह (Venus) 4 मई को वृषभ राशि में आ गए थे. तो वहीं 12 मई की सुबह चंद्र (Moon) ने भी राशि परिवर्तन करके वृषभ राशि में प्रवेश कर लिया जिससे चंद्र, राहु, बुध और शुक्र की युति से चार ग्रहों का यह महासंयोग बन गया. वैसे तो 14 मई की शाम 7 बजे के करीब चंद्र तो वृषभ राशि से निकल जाएगा लेकिन 14 मई की ही रात 11.25 बजे ग्रहों के राजा सूर्य देव वृषभ राशि में प्रवेश कर लेंगे (Sun in Tauras) जिससे वृषभ राशि में राहु, बुध, शुक्र और सूर्य की युति से एक बार फिर चार ग्रहों का योग शुरू हो जाएगा जो 27 मई तक जारी रहेगा. इसके बाद 27 मई को जब बुध ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेगा तब यह चुतर्थ ग्रह योग समाप्त होगा. चार ग्रहों के इस योग का आप पर कैसे असर हो सकता है, इस बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.More Related News
